पटनाबिहारहम्मर भारत

पीएम मोदी ने बिहार को दिए कई उपहार, कहा सीएम नीतीश हैं तो सब कुछ सम्भव है, अब आत्मनिर्भर बनेगा भारत

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार द्वारा बिहार को लगातार सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में आज बिहार में 14260 करोड़ की लागत से 350 किलोमीटर लम्बी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया। इस मौके पर पटना सिटी के गायघाट स्थित गंगा नदी पर बनने वाले फोर लेन पुल के शिलान्यास स्थल पर राज्यपाल फागु चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्यमंन्त्री सुशील मोदी के साथ पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, सूचना व प्रसारण मंत्री नीरज कुमार पटना की महापौर सीता साहू, भारतीय जनता पार्टी के नेता रूपनारायण मेहता समेत भारतीय जनता पार्टी व जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बताते चलें कि उत्तर बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नया फोर लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। जिससे जाम से होने वाली समस्याओं से बिहार वासियों को निजात मिल सके। इसी कड़ी में आज 4 लेन के 3 नए पुलों का शिलान्यास हुआ है। इसमें से दो पुल गंगा जी पर और एक पुल कोसी नदी पर बनने वाला है। इनके बनने पर गंगा जी और कोसी नदी पर फोर लेन के पुलों की क्षमता और बढ़ जाएगी। नए पुल के साथ 8-लेन का ‘पहुंच पथ’ भी होगा। इसी तरह गंगा नदी पर ही विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल और कोसी नदी पर बनने वाले पुल से बिहार की कनेक्टिविटी और सुधरेगी। साथ ही अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए तो अहम है ही, ये पूरे देश के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। युवा भारत के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। आज भारत, अपने गांवों को आत्मनिर्भर भारत का मुख्य आधार बनाने के लिए भी एक बड़ा कदम उठा रहा है। और खुशी ये है कि कार्यक्रम पूरे देश में है, लेकिन इसकी शुरुआत आज बिहार से ही हो रही है। इस योजना के तहत 1000 दिनों में देश के 6 लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। मुझे विश्वास है कि नीतीश जी के सुशासन में, दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते बिहार में इस योजना पर भी तेजी से काम होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!