खास खबर/लोकल खबरजागरूकताशेखपुरा
शेखपुरा में लगा कोविड-19 का जांच शिविर, राहगीर और दुकानदार की हो रही है जांच
शेखपुरा जिले में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ दी है। ऊपर से जिलेवासियों की कोरोना जांच के प्रति उदासीनता ने भी उनकी पेशानी पे बल ला दिया है। आज शेखपुरा नगर क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें दुकानदार और राहगीरों को जागरूक कर उनकी जांच की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके। गौरतलब है कि कल बरबीघा नगर क्षेत्र में भी रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने थाना चौक में एम्बुलेंस में ही चलंत शिविर लगाकर वहां के नागरिकों की जांच की थी। मगही न्यूज भी आमलोगों से ये अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच करवाएं, जिससे आपका जिला कोरोना मुक्त जिला बन सके।