शेखपुरा
जिला जज के आवास पहुंचा स्वास्थ्य विभाग की टीम, जज परिवार की स्थिति में तेजी से हो रहा है सुधार
शेखपुरा जिला जज सहित पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है। आज डीएम इनायत खान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला जज के आवास पर पहुंच कर पूरे परिबार का हेल्थ चेकअप किया। जिसमें सभी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिला जज सहित पूरा परिवार पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाएंगे।
होम कोरेंटिंन में रह कर जिला जज स्वस्थ्य हो रहे हैं, वहीं डीडीसी और जिला कोषागार पदाधिकारी भी होम कोरेंटिंन हैं। उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होने की खबर है। जिला कोर्ट को कन्टेमेट जोन घोषित किया गया है, जिसमें मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।