स्वीप कोषांग ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर आज सुबह प्रभात फेरी किया गया। यह प्रभात फेरी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यालय के सभी कर्मियों ने भाग लिया, वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।
सीरियस कंडीशन होने के बावजूद भी उन्होंने वेंटिलेटर से ही हमारे संवाददाता से बात की और कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कोषांग के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं इसमें शामिल कर्मियों के मास्क पर ही जागरूकता अभियान का स्लोगन “सभी चुनें, सही चुनें” लिखवाकर एक नवाचार का आरंभ भी किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।