खास खबर/लोकल खबरबिहारराजनीतिहम्मर भारत

राज्यपाल के कोटे से 12 एमएलसी के मनोयन में फंसा है पेंच, आरसीपी सिंह एनडीए घटक से करेंगे बात, भाजपा के दो लीडर आज जाएंगे दिल्ली

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना होने के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल के कोटे से 12 एमएलसी का मनोयन कर लेना चाह रहे हैं। लेकिन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मुख्यमंत्री के साथ तल्खी के कारण मामला नहीं सुलझ रहा है। जदयू लोजपा को 1 एमएलसी देना चाह रही है, जबकि 2 सीट लोजपा चाह रही है। दूसरी तरफ जदयू के रणनीतिकार माने जाने बाले आरसीपी सिंह को इस विबाद को सुलझाने का जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए भाजपा भी दो वरिष्ठ नेता को आज दिल्ली भेज रही है। ताकि जदयू,भाजपा और लोजपा से बात कर जदयू और लोजपा के बीच हो रही तल्खी को सुलझा लिया जाय। सूत्रों ने 24 सितंबर को एनडीए की ओर से सीट की घोषणा कर ली जाएगी। किस दल को कितना सीट मिलने वाला है ये जल्द ही क्लियर हो जाएगा। सूत्रों ने कहा कि जदयू बड़े भाई की भूमिका में ही रहेगा, प्रधानमंत्री ने भी इसके संकेत दे दिए हैं।लोजपा को 28 सीट मिलने की सूचना आ रही है, हालांकि इसमें कुछ फेर बदल हो सकता है।सूत्रों ने कहा कि आरसीपी सिंह की इंट्री होने के बाद दिल्ली में एनडीए के बीच सरगर्मी बढ़ गई है और विबाद सुलझ जाने की भी उम्मीद की जा रही है। सूत्रों ने यह भी बताया की एनडीए में जिस दल की जीती हुई सीट है, उसपर फेरबदल नहीं होगा। बहरहाल अभी तीन दिन हमलोगों को इंतजार करना होगा। राजनीति में कभी भी किसी भी बक्त कुछ भी चेंज हो सकता है। लेकिन इतना तो देखने को मिल रहा है कि आरसीपी सिंह की सक्रियता से इनके समर्थकों में उत्साह बढा है।

Back to top button
error: Content is protected !!