जागरूकताशेखपुरा

अब यहां भी बनेगा आधार कार्ड, त्रुटियाँ भी होंगी ठीक

शेखपुरा- आधार कार्ड बनाने में हो रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर अब आधारकार्ड बनाने का काम बीएसएनएल के मुख्य एक्सचेंज में भी शुरू हो गया है। बीएसएनएल के सीम और बिल जमा करने के साथ साथ लोग अब आधार कार्ड से जुड़े कार्य भी यहाँ निष्पादित कर सकेंगे। यहाँ नया आधार बनाने के साथ साथ पहले से मौजूद त्रुटिओं जैसे पता आदि में बदलाव कार्य भी किये जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि आधार बनाने के लिए यहाँ एक विशेष काउंटर लगाया गया है। बताया गया है कि इस काउंटर पर कार्यालय समय में आकार कोई भी आधार और उससे जुड़ा कार्य कर सकेगा। इस कार्य के लिए पूर्वनिर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि आधार बनाने के लिए जिला मुख्यालय के समाहरणालय और अनुमंडल स्थित विभिन्न स्थानों और जिले के बैंको में काउंटर खोलने के बाद अब टेलीफोन एक्सचेंज में भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी है, जिससे लोगों को सुबिधा होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!