अबैध शराबशेखपुरा

उत्पाद बिभाग की टीम ने की छापामारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

शेखपुरा के शेखोपुरसराय प्रखण्ड अन्तर्गत दो जिलों की उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को शेखपुरा एवं नालन्दा जिला के सीमावर्ती गांव में सघन छापामारी की। दोनों जिला के उत्पाद टीम ने शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव से नीतीश कुमार नामक कारोबारी के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने किया। छापामार दल में नालन्दा के उत्पाद अवर निरीक्षक पंकज कुमार भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कारोबारी के घर से 41 केन बीयर (500ml) जबकि 12 बोतल ब्लू इंपीरियल ब्रांड (750ml ) बरामद किया गया, वहीं एक बोतल 750 एमएल की मात्रा युक्त कैप्टन ब्लू व्हिस्की बरामद किया गया। साथ ही इस छापामारी में कुल तीस लीटर 250 ml की मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। उन्होंने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। जबकि फरार शराब कारोबारी नीतीश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!