सेवा सप्ताह के अंतिम दिन बरबीघा भाजपा ने महादलितों के बीच जाकर किया उनको जागरूक
भाजपा के ग्रामीण मण्डल बरबीघा के पांक शक्ति केन्द्र के तोयगढ़ में सप्तर्षि की बैठक हुई। मण्डल अध्यक्ष सह शक्तिकेन्द्र प्रभारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू जी ने भाग लिया। जिसमें आगामी चुनाव में बुथस्तर तक मजबूत कर हर बूथ जितने का लक्ष्य रखा गया।
साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धि जन जन तक पहुंचा कर लोगों में उसका लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया। उपस्थित कार्यकर्त्ता और सम्मानित जनता ने मोदी सरकार पर आस्था रखते हुए बरबीघा बिधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार की मांग की। साथ ही सेवा सप्ताह के आखिरी दिन कोरोना महामारी से बचाने के साथ सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क और सेनेटाइज कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बरबीघा नगर मण्डल में के वार्ड 20 के महादलित बस्ती के लोगों और सफाई कर्मीयों के बीच भी मास्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, जिला मंत्री अनिल सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष टुनटुन चन्द्रवँशी, रवि शंकर कुमार, बूथ अध्य्क्ष राजीव कुमार, मुन्ना कुमार, राजो पहलवान, बिपन कुमार आदि शामिल थे।