राजनीतिशेखपुरा

भाकपा माले ने विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित जन समस्याओं पर की चर्चा

भाकपा माले का शेखपूरा जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव विजय कुमार विजय की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव सहित गरीबों पर हो रहे अत्याचार, जुल्म, भूमिहीनों का जमीन का पर्चा,राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने, गरीबों को रोजगार नहीं तो लॉकडाउन भत्ता के रूप में 10000 रु प्रति महीने भुगतान करने, सभी किसानों का केसीसी कर्ज माफ करने रोजगार के नाम पर महिला समूह का कर्ज माफ करने, मजदूरों का राशन मुहैया कराने आदि समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में नेताओं ने बताया कि अगर महागठबंधन में भाकपा माले को शामिल किया गया तो महागठबंधन के उम्मीदवार को शेखपुरा विधानसभा में जिताने के लिए पूरी ताकत से भाकपा माले मैदान में उतरेगी अन्यथा स्वतंत्र रूप से भाकपा माले अपना उम्मीदवार शेखपुरा विधानसभा में प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से पार्टी यह मांग करती है कि जिले के सभी प्रखंड में राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया जाए। साथ ही राज्य सरकार की बहुआयामी योजना जल जीवन हरियाली पर सवाल उठाते हुए इसे गलत बताया है। इस बैठक में सभी पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!