खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

खास को भी कोरोना ने बनाया अपना निशाना, समाहरणालय और जिला जज कोर्ट बनेगा कंटेन्मेंट जोन

शेखपुरा में कोरोना समाहरणालय परिसर में अपना आशियाना बना लिया है। कई अधिकारी इसकी चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण विकास के साथ साथ चुनाव की तैयारी भी प्रभावित हो सकती है। दूसरी तरफ जिला जज कोर्ट भी इससे प्रभावित है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। तेजी से कोरोना वायरस एक दूसरे को चपेट में ले रहा है। ऐसी स्थिति में समाहरणालय और कोर्ट परिसर को स्वास्थ्य विभाग कंटेन्मेंट जोन घोषित करने की तैयारी में है। डीपीआरओ ने जो कोरोना बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक जिले में 2088 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमे 1908 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। लेकिन अभी भी 178 एक्टिव केस हैं, जिसमें जिले के खास लोग भी शामिल हैं। समाहरणालय परिसर को कंटेन्मेंट जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!