
शेखपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देशन में आज डीआरसीसी शेखपुरा के सभागार में शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा के सभी 53 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण में शेखपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने बताया कि सभी 27 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्हें ईवीएम वीवीपट मशीन को ठीक करने एवं दोनों को सेट करने एवं सील करने आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
दूसरे चरण में बरबीघा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने बताया कि 26 सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित हुए। यदि किसी बूथ पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती है, तो उसको तत्काल ठीक किया जाएगा। यदि ठीक नहीं होता है तो दूसरा मशीन देकर उसको रिप्लेस किया जाएगा। ईवीएम मशीन को ठीक करने के लिए कई विधियों से सेक्टर अधिकारी को अवगत कराया गया। निशांत ने बताया कि मतदान के पूर्व और मतदान के दिन क्या-क्या करना है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया। मतदान के पूर्व सभी निर्धारित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधा के बारे में प्रतिवेदन मांगा गया है।
मतदान के दिन सुरक्षित ईवीएम एवं वीवीपैट सेक्टर दंडाधिकारी के पास रहेगा। ईवीएम को रिप्लेस करने की आवश्यकता होगी, वहां पर तत्काल दूसरा मशीन देकर मतदान प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा।
मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम एवं वीवीपैट आदि को सुरक्षित वज्र गृह में पहुंचाने के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई। बिहार विधानसभा निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।