चुनावशेखपुरा

महिला मतदान कर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित, बूथ पर होगी तैनाती- डीएम इनायत खान

शेखपुरा की जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी इनायत खान ने जिले के सभी महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया है। यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम 21 सितंबर से 23 सितंबर को दो दो चरणों में किया जाएगा।

प्रथम पाली का प्रशिक्षण 11:00 बजे पूर्वाहन से 1:00 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण 2:00 अपरांत 4:00 अपराहन तक होगा।

इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट शेखपुरा को बनाया गया है। इसके लिए चार कमरा और चार हॉल को आवंटित किया गया है। एक कमरे में 20 महिला मतदान कर्मी एवं हॉल में 35 महिला मतदान कर्मी एक चरण में सम्मिलित होंगे। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए सभी महिला मतदान कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है। चार कमरों एवं चार हॉल में एक बार में कुल 220 महिला मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित सभी संसाधनों को सुलभ कराने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पूर्ण रूप से प्रशिक्षित एवं निपुण मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!