समाजसेवा
खोये हुए बच्चे को परिजनों तक पहुंचाने में करें मदद
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में एक लगभग ढाई-तीन साल की खोया हुआ लड़का मिला है। जो अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा है। फिलहाल वह बरबीघा आदर्श थाना में मौजूद है। अगर किन्ही महानुभाव को इस बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो वे बरबीघा थाना में संपर्क कर सकते हैं।