दुर्घटना
भीषण दुर्घटना में ड्राइवर सहित 6 लोग घायल, रेफरल अस्पताल में भर्ती, दो की हालत चिंताजनक
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास एक भीषण दुर्घटना हो गया। जिसमें ड्राइवर समेत 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों ने बताया कि वो नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खरांट गांव से बोलेरो से बरबीघा के डीह मकनपुर जा रहे थे। डीह थाना क्षेत्र के दयालीबीघा चिमनी के पास ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और किनारे में खड़ी एक बस में पीछे से ठोकर मार दिया।
जिसमें ड्राइवर मन्नू कुमार सहित मिथुन कुमार, रिंकी देवी, शीतल कुमार, मनोज मांझी, मिथुन कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और केंवटी ओ पी पुलिस की सहायता से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है। जिसमें मन्नू कुमार(डीह) और मनोज मांझी की स्थिति चिंताजनक होने के कारण रेफर कर दिया गया है।