शेखपुरा पुलिस लाइन भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने पर पुलिस कर्मी सहित राजद नेता ने भी आपत्ति जाहिर किया है। राजद नेता शम्भू यादव ने कहा कि सरकारी भवन निर्माण में राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जब पुलिस भवन की स्थिति यह है तो बाकी विकास योजनाओं की स्थिति क्या होगी, ये आसानी से समझ सकते हैं।
गौरतलब है कि सन 1994 में शेखपुरा जिला की स्थापना हुई थी। स्थापना काल से ही यहाँ पुलिस कर्मियों के रहने के लिये अच्छे बैरक का अभाव था। पुराने बैरक में आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं।
कितनी बार वहां से सांप भी मिले हैं। ऐसे में वहाँ पुलिस जवानों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ता है। हाल ही में बिहार सरकार के द्वारा जिले के मटोखर दह में भव्य पुलिस लाइन बनवाने की घोषणा हुई। निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। पर इसके निर्माण कार्य पे अभी से ही उंगली उठना भी शुरू हो गया है।
राजद नेता ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात कही है। उन्होंने कहा है कि ईंट, बालू, छड़ आदि सभी सामग्री घटिया किस्म की है कोई देखने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से इसके लिये ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो वो आम आदमी की सुरक्षा कैसे करेंगे।