चुनावशेखपुरा

विधानसभा चुनाव होगा निष्पक्ष, सेक्टर अधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति, दिए गए कई आवश्यक निर्देश- डीएम इनायत खान

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में शेखपुरा जिला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 169 शेखपुरा, 170 बरबीघा में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शेखपुरा सह जिला निर्वाचन अधिकारी इनायत खान के द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा में 53 सेक्टर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को कल 19 सितंबर 2020 को डीआरसीसी में ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंडस ऑन ट्रेनिंग दिया जाएगा। इसके तहत शेखपुरा विधानसभा के सभी सेक्टर अधिकारी 11:00 से 1:00 अपराह्न तक डीआरसीसी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात 170, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारी 2:00 अपराह्न से 4:00 अपराहन तक डीआरसीसी में उपस्थित होकर हैंडस ऑन ट्रेनिंग करना सुनिश्चित करेंगे। जिला अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को आदेश दिया गया है कि ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित प्राप्त सभी अद्यतन निर्देश सभी सेक्टर अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ ने बताया कि सही और गुणवत्ता के साथ ट्रेनिंग देने के लिए 10-10 के समूह बनाकर सभी सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!