प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा के द्वारा सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज प्रदेश के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शेखपुरा जिला कई गांवों का दौरा किया। जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी आज पूरे बिहार के 70 जगहों पर प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही है। प्रधानमंत्री ने बिहार विकास में जो अतुलनीय योगदान दिया है, उसको जनता के सामने लाने को इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी प्रयत्नशील है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी। इसके बाद बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर महारानी मंदिर के समीप बृक्षारोपन भी किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश नेता आनन्द प्रकाश, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बरूण कुमार, आईटी सेल जिला संयोजक गौरव कुमार, युवा जिला अध्यक्ष गौताम कुमार सहित के अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।