डाटा एंट्री ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीएस काउंटर बंद, कार्यालय के सभी कर्मियों की हुई जांच
शेखपुरा जिले के अरियरी अंचल स्थित आरटीपीएस काउंटर के डाटा एंट्री ऑपरेटर के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद तत्काल अंचल कार्यालय के सारे कामकाज को स्थगित कर दिया गया है। इस बीच किसी अन्य अधिकारी व कर्मियों को कोरोना का संक्रमण ना हो सके, इसके लिये अंचल प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर अंचल कार्यालय के सेनेटाइज होने तक सारे काम को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि हमारे आरटीपीएस के एक कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस बीमारी के चपेट में कोई और व्यक्ति अथवा अधिकारी या अंचल कर्मी नहीं आ सके इसको लेकर हम लोगों ने एहतियात बरतते हुए पूरे अंचल परिसर को सेनिटाइज करने तक सारे कार्य को स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सारे अंचल कर्मियों का कोरोनावायरस का जांच हो गया है और सभी लोगों का कोरोना जांच का रिपोर्ट आने तक जिलाधिकारी से आरटीपीएस काउंटर अथवा अंचल कार्यालय को बंद करने से संबंधित आदेश मांगा गया है।