अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द्वारा आर्य समाज मंदिर गिरिहिंडा चौक, शेखपुरा में सदस्यता अभियान हेतु एक समीक्षात्मक बैठक रखी गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार और मुंगेर विश्वविद्यालय संयोजक नीरज कुमार उपस्थित हुए। वे विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान हेतु कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और सदस्य बनाने में हो रही किसी प्रकार की कठिनाइयों और सुझाव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हित और समाज हित में किए गए कार्यों और आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को बताया गया कि 365 दिन कार्य करने वाला छात्र संगठन के कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाया जाए।
इस बार शेखपुरा जिला से 5000 नए कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।