शेखपुरा

अरियरी जीविका कार्यालय में जीविका समूह के संस्था निर्माण एवं क्षमता निर्माण के लिए सीआरपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण

शेखपुरा जिले के अरियरी जीविका कार्यालय में आईबीसीबी सी0 आर0 पी0 का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रंजीत कुमार जीविका के प्रखंड अधिकारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। जिसमें 14 सीआरपी को समूह के मॉड्यूल 1 से लेकर मॉड्यूल 3 तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका मॉड्यूल एक का विषय- समूह क्यूं? समूह में कौन? गरीब कौन? ग़रीबी के कारण एवं इसके दुष्चक्र।
मॉड्यूल दो का विषय – समूह के बैठक प्रक्रिया एवं नियम नियमावली बनाने और लागू करने के बारे में।
मॉड्यूल तीन का विषय – प्रतिनिधि (नेता) का गुण एवं नेता का चुनाव करना। नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु सभी सीआरपी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि ये सीआरपी अरियरी प्रखंड के 10 पंचायत में बने नए लगभग 200 समूह को प्रशिक्षण देगी। ताकि समूह के सदस्यों की क्षमता निर्माण हो सके एवं समूह सुचारू रूप से सक्रिय रह सके। जीविका परियोजना एवं यहां के समूह, ग्राम संगठन, संकुल संघ के मुख्य उद्देश्य को पूरा कर सके। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि सशक्तीकरण से अभिप्राय जीवन के विविध क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा निर्णय प्रक्रिया में साझेदारी से है। इसमें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक इत्यादि सभी विषयों में महिलाओं की स्थिति मे परिवर्तन होता हैं । यह महिलाओं के स्वयं पर नियंत्रण, अपने परिवार के बारे में महत्वपूर्ण निर्णयों में साझेदारी तथा घर के इतर निर्णयों में भूमिका निर्धारित करता है । महिला सशक्तीकरण को राजनीति, प्रशासन, अर्थव्यवस्था, व्यापार-वाणिज्य इत्यादि में प्रतिनिधित्व के रूप में भी आंका जाता है । इसके तहत महिलाओं में सुरक्षा की भावना, मातृत्व मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर में कमी इत्यादि के रूप में भी देखा जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!