समाजसेवा
जद यू नेता व नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के पिंजड़ी पंचायत के डुमरी, महमदा गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जद यू नेता व जीवन ज्योति आंख अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश रंजन के सौजन्य से लगाया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों का नि:शुल्क आंखों की उपचार किया गया।
जरूरतमंद लोगों को दवा एवं चश्मा भी दिया गया तथा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को डॉ राकेश रंजन के सौजन्य से नि:शुल्क ऑपरेशन कर लेंस भी लगाया जाएगा। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, राम प्रसाद मेहता, जगदीश राम, विजय चौहान, सत्येंद्र प्रसाद आदि कई सहयोगी मौजूद थे।