श्रमिकों के लिए प्रवासी शब्द के इस्तेमाल पर लगे रोक, मगही न्यूज का खबर राज्यसभा में गूंजा, जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा बिहार का होता है अपमान
राज्यसभा में जदयू के नेता एवं सांसद आरसीपी सिंह ने कोरोना काल में बिहार के बाहर श्रम करने बाले श्रमिकों के लिये प्रवासी शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। जदयू सांसद ने कहा कि जब विभिन्न राज्यों में बिहार के श्रमिक काम कर उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे थे, तब ठीक था। लेकिन जब कोरोना जैसी महामारी हुई तो बिहार के लोगों को राज्य से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन बिहार के नीतीश सरकार ने 20 लाख 95 हजार श्रमिकों को बिहार लाने की व्यवस्था की। पंचायत स्तर पर उन्हें कोरेंटिंन कराया गया। सभी श्रमिक के खाते में एक-एक हजार रुपया और अनाज भी मुफ्त में दिया गया। राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के श्रमिक को प्रवासी कहा जाता है जो बिहार का अपमान है। गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रवासी शब्द के विरोध में मगही न्यूज ने भी एक मुहिम चला कर प्रवासी शब्द का विरोध किया था। लेकिन आज मगही न्यूज की मुहिम को बल मिला, जब जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने राज्यसभा में प्रवासी शब्द हटाने की मांग केंद्र सरकार से की। मगही न्यूज की पूरी टीम राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को धन्यवाद करती है।