सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम का हुआ उद्धघाटन
शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसाशनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत आशा द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के घरों में ओ0आर0एस0 एवं 1 से 19 वर्ष के बच्चों के बीच कृमि नाशक दवा का वितरण अगले 29 सितम्बर तक किया जाएगा एवं ए0एन0एम0 द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ओ0आर0एस0 जिंक कार्नर बनाया जा रहा है। जहाँ डायरिया से पीड़ित बच्चों को प्लान बी0 के तहत उपचार किया जाएगा। ज्यादा गंभीर स्थिति में रेफरल अस्पताल में सूचना देने एवं मरीज को भर्ती करवाने के लिए व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है। मोबाइल टीम द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं चौक चौराहों पर ओ0 आर0एस0 का वितरण एवं डायरिया का उपचार किया जाएगा। प्रखंड मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी राजू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार दोनों कार्यक्रमों का प्रतिदिन रिपोर्ट आशा के माध्यम से लेकर जिला को उपलब्ध करवाना है। कार्यक्षेत्र में जाकर अगले 29 सितम्बर तक लगातार घर घर जाकर अनुश्रवण करना है, ताकि कोई घर छुटे नहीं। इसके साथ यूनिसेफ से बी0एम0सी0 राजेश कुमार द्वारा कॉर्नर पर उपलब्ध ओ0आर0एस0 एवं जिंक के महत्व को उपस्थित लोगों के सामने प्रदर्शित करके बताया गया। इस मौके पर परिवार नियोजन सलाहकार सुशील कुमार, केयर इंडिया के अमन कुमार, बी0सी0एम0 इंदु कुमारी, बब्लू कुमार, ए0एन0एम0 सुलेखा कुमारी आदि उपस्थित रही।