शेखपुरा
जिले में आज भी मिले 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज, रहें सतर्क व सावधान
शेखपुरा जिले में कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कमोबेश कोरोना के पॉजिटिव मरीज अभी भी हर रोज मिल रहे हैं। जिला प्रशासन इसके खात्मे के लिए हर संभव प्रयत्नशील है। पिछले 24 घण्टों में जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शेखपुरा सदर में 156 में 10, बरबीघा में 44 में 1, जबकि शेखोपुरसराय में 184 में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं राहत की बात ये है कि अरियरी 47, चेवाड़ा 29, घाटकुसुंभा 29 जांच में कोई मरीज नहीं मिला है। ट्रूनेट मशीन से 50 और पीएमसीएच के लिए भी 100 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिये लिया गया है। सभी पॉजिटिव मरीजों को विभाग की टीम उचित देखभाल में जुट गई है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का सबसे सफल उपाय है।