अबैध शराबखास खबर/लोकल खबर

दो अलग-अलग जगहों से शराबबंदी कानून के तहत तीन गिरफ्तार, शराब निर्माण उपकरण के साथ 35 लीटर देशी शराब बरामद

शेखपुरा जिले के बरबीघा पुलिस ने बेलाव गांव में छापेमारी कर 35 लीटर शराब के सुजन साव व उसके पुत्र भोला कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है। इस छापेमारी की सूचना जिला मुख्यालय से प्राप्त हुई थी। वहीं प्रखंड के केंवटी पुलिस ने डीह गांव के सामुदायिक भवन से नशे की हालत में जयरामपुर थाना के पांकपर गांव के मनीष कुमार, पिता मिथिलेश प्रसाद को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शराबबंदी के खिलाफ जिला प्रशासन काफी सख्त है, इसी के तहत शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!