खास खबर/लोकल खबरचुनावजागरूकताशेखपुरा

मतदाताओं को शिक्षित करने निकला जागरूकता रथ, पदाधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी, चलंत हस्ताक्षर अभियान अभियान का भी शुभारम्भ

शेखपुरा समाहरणालय परिसर से आज पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए शिक्षित एवं जागरूक किया जाएगा।

स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने इस संबंध में बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान के ण्सरदेश रथ के साथ-साथ चलंत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई है। जहां-जहां यह रथ जाएगा वहां के मतदाता इस पर हस्ताक्षर कर मतदान का अपना संकल्प पूरा करेंगे। बताते चलें कि चलंत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने वाला शेखपुरा पहला और एकमात्र जिला है। इस रथ में हस्ताक्षर अभियान से संबंधित सभी सामग्री यथा- मार्कर, सैनिटाइजर आदि पहले से मौजूद होंगे। ताकि कोरोना काल में भी मतदाताओं को इससे हानि ना हो। इस मौके पर डीडीसी, एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर और अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!