शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीपुर गांव निवासी होमगार्ड जवान दिलीप कुमार का शराब पीते एक फोटो वायरल हुआ था। यह तस्वीर होमगार्ड जवान स्वयं सेल्फी लिया और भूलवश वायरल हो गया। गांव के लोगों ने कहा कि 13 सितंबर को 3 बजे दिन में अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई। मगही न्यूज ने ये खबर चलाई जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए विभाग से रिपोर्ट तलब किया। गौरतलब है कि होमगार्ड जवान उत्पाद विभाग में डियूटी कर रहा था, 13 सितंबर को शाम 6 बजे फिर डियूटी में शामिल भी हो गया। लेकिन डीएम के कड़े आदेश पर उत्पाद विभाग ने होमगार्ड जवान को वापस कमांडेट को भेज दिया है।होमगार्ड कमांडेंट ने होमगार्ड जवान दिलीप से स्पष्टीकरण पूछा है और पूरा प्रतिवेदन डीएम को भेजा जाना है। होमगार्ड कमांडेंट ने अभी तक घटना स्थल पर किसी जांच टीम को नहीं भेजा है, खैर डीएम इस मामले को स्वयं देख रही है और शराब बंदी के नियमों को तोड़ने बाले के विरुद्ध कड़ी कारवाई का संकेत भी दिया है।