राजनीतिशेखपुरा

रालोसपा की नजर अतिपिछड़ा वोट बैंक पर, कई गांव में किया जनसंवाद

रालोसपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी ने कल शेखपुरा विधानसभा के अंतर्गत चेवाड़ा प्रखंड के बहुआरा, गगरी, सिलोरी, सियानी, कुरमुरी, गडुआ एवं चेवाड़ा का दौरा किया। उन्होंने जनसंवाद में कहा कि पिछले 15 साल से नीतीश सरकार लगातार अतिपिछड़ों का वोट हासिल कर रही है। लेकिन जो सामाजिक और आर्थिक न्याय इस समाज को मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल सका है। अब अतिपिछड़ा समाज में बेचैनी है। यही नहीं इस समाज के खिलाफ पिछले कुछ सालों से आपराधिक मामलों में भी बढ़ोतरी हुई और न्याय के लिए यह समाज दर-दर भटक रहा है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि यह समाज एकजुट होकर सत्ता को चुनौती दे और यह समाज बहुत तेजी से मन बना भी रहा है। उन्होंने गाँव-गाँव जाकर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में लोगों को बताया। साथ ही कहा कि रालोसपा बिहार एक ऐसी मात्र पार्टी है, जो लगातार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है और अगर सबसे ज्यादा नुकसान बिहार में किसी को उठाना पड़ रहा है तो वह हमारे अति पिछड़ा वर्ग के लोग हैं। ना उनके बच्चे को कहीं अच्छी शिक्षा मिल पाती है, ना स्वास्थ्य व्यवस्था। राज्य में तो ना कहीं शिक्षक है, न कही किताब। अगर कोई विद्यालय शहर में अच्छा है तो बिना घुस के एडमिशन नहीं होता है। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था तो यह हाल है बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से कोविड-19 के मरीज गायब हो जाते हैं। अस्पताल से बच्चे गायब हो जाते हैं एक इमरजेंसी पेशेंट को एंबुलेंस के लिए 2 घंटे इंतजार करना पड़ता है। उसके बावजूद भी मोटा रकम चुकाना पड़ता है। इस मौके पर युवा नेता एवं रालोसपा के पूर्व युवा नगर अध्यक्ष विद्यासागर उर्फ विकास चंद्रवंशी, कुंदन चंद्रवंशी, सूरज कुमार, सूरज चंद्रवंशी, रामजतन राम, दीपक कुमार डिम्पल, अंकुश कुमार, पंकज चंद्रवंशी, महेंद्र चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, रवींद्र चंद्रवंशी एवं दर्जनो लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!