जागरूकतासमाजसेवा

आदर्श आंगनबाडी केंद्र पर किया गया पौधरोपण, पोषण के महत्व पर लोगों को किया जागरूक

शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 156 पर पोषण माह के अवसर पर पोषणयुक्त पौधा सी0डी0पी0ओ0 सह डी0पी0ओ0 इंचार्ज तृप्ति सिन्हा, बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद, सर्वा पंचायत के मुखिया शम्भु सिंह, पिरालम फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार, बी0टी0ओ0 नीरज कुमार के द्वारा आंवला, केला, अमरूद,पपीता, सहजन आदि का पौधरोपण किया गया। इस मौके पर डी0पी0ओ0 ने बताया गया कि पोषण माह के अवसर पर वैसे आंगनबाड़ी केंद्र एवं संस्थान जहाँ पर्याप्त जगह है, वहाँ पोषण युक्त पेड़ लगाना है एवं पोषण के महत्व पर लोगों को जागरूक भी करना है। वहीं डी0पी0ओ0 ने सर्वा पंचायत के मुखिया शम्भु सिंह को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पम्पलेट उपलब्ध करवाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने एवं लाभ दिलवाने की अपील की। इस मौके पर अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद ने सर्वा केंद्र पर चल रहे कार्यों को लेकर काफी सराहना करते हुए बताया की यह जिले का पहला आंगनबाड़ी केंद्र होगा, जहाँ आने वाले कुछ दिनों में विभागों की आपसी सहभागिता धरातल पर दिखाई देगी।

Back to top button
error: Content is protected !!