बरबीघा के लोगों ने डीएम इनायत खान को दी बधाई, सड़क निर्माण को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष ने भेजा प्रशंसा पत्र
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत हटिया मोड़ से गंगटी मुख्य सड़क निर्माण में डीएम इनायत खान की पहल रंग लाने लगी है और निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गौरतलब है कि 2 से 3 फीट के गड्ढे वाली इस सड़क को नया बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शेखपुरा जिला की तेजतर्रार जिलाधिकारी इनायत खान का बरबीघा के नगर सभापति रौशन कुमार ने पत्र के माध्यम से आभार प्रकट किया है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने सड़क निर्माण में नगरवासियों को होने वाले विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया है।
साथ ही उन समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया है कि सड़क का निर्माण के साथ दोनों तरफ नाला का निर्माण कार्य प्राक्कलन में नहीं होने के कारण सड़क के किनारे बसे सैकड़ों घरों से निकलने वाला पानी तथा वर्षा का पानी भी सड़क पर ही रहेगा। जिससे सड़क का असमय खराब होना तय है। इसके अलावा वर्तमान ऊंचाई पर ही यदि सड़क का निर्माण किया जाता है तो कई घरों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होगी। उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ऐसी परिस्थिति में सड़क निर्माण के साथ दोनों तरफ आरसीसी नाले का निर्माण कराने के लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया जाए। साथ ही सड़क ज्यादा ऊंची ना हो इसका ख्याल रखा जाए ताकि शहरवासियों को भविष्य में कोई परेशानी न हो।