राजनीतिशेखपुरा

भाकपा ने बिहार सरकार की नाकामियों के खिलाफ खोला मोर्चा, गांव-गांव में बैठक की तैयारी

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखण्ड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक बैठक पार्टी के प्रखंड कार्यालय में राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आम जनमानस का हालत बद से बदत्तर होते जा रही है, पर सरकार हालात और जनता की जान का परवाह ना करके विधानसभा चुनाव कराने के लिए आमदा है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि राज्य के अंदर कोरोना महामारी के चलते आम जनता काफी परेशान है, इसलिए चुनाव को आगे बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि बिहार के अंदर चुनाव हर हाल में होना तय माना जा रहा है। इसलिए पार्टी सरकार की विफलताओं और कोरोना महामारी में जनता को हुई परेशानियों को गांव गांव में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाओं तक पहुंचाने का काम कर रही है। जिला सचिव ने कार्यकर्त्ताओं को कहा कि अब बगैर देर किए गांवों के अंदर शाखाओं की बैठक प्रारंभ कर गांव सभा, आम सभा और पदयात्रा का काम शुरू कर दें। बैठक में अरियरी अंचल सचिव केदार राम, रामदास, सुखदेव रविदास, श्यामसुंदर चौहान, सुरेंद्र चौहान, अवधेश कुमार, अनिल कुमार दास, आफताब आलम, कारू रविदास, केशो यादव समेत अंचल के सभी अंचल कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!