धर्म और आस्थाराजनीतिशेखपुरा
गंगा यमुना तहजीब की मिसाल, लोजपा जिलाध्यक्ष के हाथों यज्ञ का शुभारम्भ
शेखपुरा जिला हमेशा से ही गंगा यमुना तहजीब की मिसाल पेश करता आया है। इस जिले की बात ही निराली है। इसी की एक बानगी कल अरियरी प्रखण्ड के बेलछी गांव में भी देखने को मिली, जब बेलछी गांव के निवासियों ने यज्ञ का शुभारंभ लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के हाथों फीता कटबाकर किया। इमाम गजाली ने इस मौके पर कहा कि मैं ग्राम वासियों के शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने भगवान की पूजा करने का अवसर मुझे दिया और इतना मान सम्मान दिया है। साथ ही उन्होंने बाबा चौहरमल मंदिर निर्माण के लिये यथासम्भव मदद की बात भी कही। इस मौके पर बेलछी गांव के सभी निवासी मौजूद थे।