खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
शेखपुरा में आज भी मिले हैं 5 कोरोना पॉजिटिव, रहें सावधान
शेखपुरा में कोरोना का असर कम जरूर हुआ है, पर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। जिले के बिभिन्न अस्पतालों में किये गए जांच में आज भी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो चिंताजनक है। आज अरियरी में 82 में 2 पॉजिटिव, बरबीघा में 118 में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं अच्छी बात ये है कि चेवाड़ा में 30, घाटकुसुम्भा में 22, शेखोपुरसराय में 105 और शेखपुरा सदर में 128 जांच में कोई मरीज नहीं मिला है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं मास्क की अनिवार्यता के लिए रोको टोको अभियान भी चला रही है।