शेखपुरा सदर प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत कुसुंभा गांव में नवादा लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद चंदन सिंह ने आज छठ घाट का शिलान्यास किया, जिसका लागत 4 लाख रुपया है। इस बाबत ग्रामीणों में खुश होकर नवादा सांसद को धन्यवाद दिया है। उद्घाटन के बाद आयोजित आम सभा में सांसद को सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
सांसद ने ग्रामीणों को बताया कि बरबीघा विधानसभा में अब सिर्फ विकास दिखेगा और ऐसी कई योजनाएं लाई जाएगी, जो आम जनता के हित में होगा। इस कार्यक्रम में लोजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेव के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, युवा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह, बुधन सिंह, पंचायत अध्यक्ष संजय पासवान, शंभू प्रसाद सिंह के अलावा तमाम लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।