राजनीतिशेखपुरा

लोजपा का मर्यादा उल्लंघन करने पर प्रधान महासचिव को पार्टी से 3 साल के लिए किया निलंबित

लोजपा के जिला प्रधान महासचिव के द्वारा विपक्षी पार्टी का मंच साझा करने पर पार्टी के द्वारा 3 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि जिला प्रधान महासचिव साधु शरण सिंह के द्वारा लगातार विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर उनके साथ अपनी एक्टिविटी बरकरार रख रहे थे। इसको लेकर उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा बार बार गलती दोहराई जा रही थी। वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह के द्वारा जदयू सांसद ललन सिंह के अगुवाई में जदयू का सदस्यता ग्रहण करने के दौरान उन्होंने सुदर्शन सिंह के साथ मंच पर शामिल रहे। जिसके कारण पार्टी की मर्यादा को पूरी तरह से तार-तार हुई है। जिसको लेकर लोजपा के कार्यकर्ताओं के सर्वसम्मति से तत्कालीन प्रभाव से 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रधान महासचिव को पूर्व में भी मर्यादा का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की पार्टी के मर्यादा के प्रति लगनशीलता नहीं देखी गई। गौरतलब है कि सांसद ललन सिंह के द्वारा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान पर अनर्गल बयानबाजी भी की गई थी। साथ ही मंच पर उपस्थित जदयू के प्रवक्ता डॉ.आलोक कुमार के द्वारा भी लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति अनर्गल बयानबाजी किया गया था। जिसका जिला अध्यक्ष के द्वारा निंदा करते हुए उसका विरोध भी किया गया था। लेकिन प्रधान महासचिव के द्वारा सभी प्रकार की मर्यादा को उल्लंघन करते हुए उनके मंच पर शामिल होकर उनकी सदस्यता कार्यक्रम में शामिल रहे। जिसको लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई। इस फैसले पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, अवधेश पासवान, प्रवक्ता व पूर्व जिला अध्यक्ष शेखर पासवान, जिला महासचिव दिलीप महतो आदि ने सहमति जताई है।

Back to top button
error: Content is protected !!