दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट में दो घायल, सदर हॉस्पिटल में भर्ती
शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के कसार थाना के अंतर्गत गंगापुर गांव में मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। घायल रितेश कुमार ने बताया कि वह अपने खेत से घर जा रहा था कि रास्ते में विकास राऊत मोटरसाइकिल सवार नशे में चूर होकर धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद गाली गलौज भी किया और मारपीट कर मेरा सिर फोड़ दिया । शोर-शराबा सुनकर गांव वाले दौड़े तो वह मोटरसाइकिल चालू कर भाग गया। इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
वहीं दूसरी घटना शेखपुरा नगर क्षेत्र के मडपसौना मोहल्ले में पतोहू ने सास को मारा। इस संबंध में घायल सास गीता देवी ने बताया कि मेरी पतोहु बदचलन हो गई है। साथ ही गीता देवी की बेटी डबली पांडे ने बताया कि मेरे भाई को पागल साबित कर पूरा संपत्ति हड़प कर दूसरी शादी रचाना चाहती है। घायल के द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है फिलहाल अभी दोनों घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।