शेखपुरा

3 शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा, नवादा और शेखपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के बंगालीपर मुहल्ले में अभी अचानक नवादा और शेखपुरा की 6 पुलिस जीप रुकी। काफी संख्या में पुलिस को देखकर मुहल्ले के लोग सकते में आ गए। एक घर में छपेमारी कर किराए पर रह रहे पटना के बिट्टू सहित तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया और फिर उसे लेके चले गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बाइक चोरी, रोड रॉबरी सहित कई अपराध में इनकी संलिप्तता थी। तीनों अपराधी शेखपुरा में किराए के मकान में रहकर अपराध करता था। पुलिस सूत्रों ने ये भी कहा कि शेखपुरा शहरी क्षेत्र में कई अपराधिओं ने अपना कार्य क्षेत्र बनाया है और यहीं से अन्य जिलों में जाकर अपराध को अंजाम दे रहा है। अब पूरे नेटवर्क को खंगालने का कार्य किया जाएगा तभी इस गिरोह में शामिल लोगों को बेनकाव किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!