मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने डीएम को दिए कई टास्क, प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की खबरों पर रहेगी नजर
शेखपुरा में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभा कक्ष में एच आर श्रीनिवासन मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर एमसीएमसी, पेड न्यूज़ आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने एमसी एमसी और पेड न्यूज़ के कार्यों के संबंध में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि
प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया तीनों में पेड न्यूज़ का यदि प्रकाशन/प्रसारण होता है, तो उस पर पैनी नजर रखें।
प्रिंट मीडिया में खास जगह पर खास पेज पर खास पार्टी या खास उम्मीदवारों के बारे में काफी प्रचार प्रसार किया जाता है। इसके गहन निगरानी के लिए राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एमसीएमसी सेल का गठन किया गया है। सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने के लिए कई निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज़ भी काफी संख्या में चलाया जाता है, जिस पर भी गहन निगरानी करने की आवश्यकता है। फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ प्रकाशन या प्रसारण करने वाले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखा जाए। इसका उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग के प्रदत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।
पेड न्यूज का मामला बनने पर इसकी सूचना एकाउंटिंग टीम को और एक्सपेंडिचर सेल को भी देने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी उम्मीदवारों और मीडिया पर गहन निगरानी रखने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया चलाने वाले से भी अकाउंट मांगने का निर्देश दिया गया। नॉमिनेशन के बाद सभी उम्मीदवार एमसीएमसी सेल को अपने सभी प्रकार के अकाउंट की जानकारी देंगे। जिस पर फेसबुक, सोशल मीडिया, बैंक अकाउंट पर गहन निगरानी किया जा सके।
प्रदत्त अकाउंट के अलावे उम्मीदवार किसी प्रकार के अन्य अकाउंट का प्रयोग नहीं करेंगे। एम सी सी आदर्श आचार संहिता के वायलेशन पर भी रोक लगाने के लिए कई निर्देश दिया गया।
शरद चंद्र सचिव निर्वाचन आयोग के द्वारा भी इस संबंध में कई निर्देश दिया गया। वी सी के बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी इनायत खान ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संचालन करने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमसीसी लागू होने के बाद इस कोषांग का दायित्व बढ़ जाता है।
प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्र और टीवी चैनल का अनुश्रवण तथा अवलोकन करना होगा। विज्ञापन तथा पेड न्यूज़ समाचारों का संकलन करें।
चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई करना है। सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप ग्रुप के न्यूज़ का भी संकलन करना है तथा कोषांग को सूचित करना है।
पोर्टल न्यूज़ जो इस जिला में कार्यरत है, उनका पंजीकरण अधिकृत संस्थानों से होना चाहिए, अन्यथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आज विडियो कॉन्फ्रेंसिग में अनुमंडल पदाधिकारी निशांत, डीसीएलआर संजय कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।