खास खबर

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का हुआ आयोजन

भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में गर्वभवती महिलाओं के सम्पूर्ण जाँच को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया। प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने के 9 तारीख को अस्पताल में कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सभी जरूरी जाँच डॉ0 के देख रेख में किया जाता है और जाँच के आधार पर दवाईयां दी जाती है। उपस्थित आशा, ए0एन0एम0 के द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानी एवं माँ और बच्चे से संबंधित जानकारी दी जाती है। पदाधिकारी ने बताया कि आज इस कैम्प में 135 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जिसमें दो गर्भवती महिला सेवियर अनीमिया से ग्रसित पाई गई। जिनको उचित इलाज करते हुए दवा उपलब्ध कराया गया। आशा कार्यकत्ताओं को निर्देश दिया गया कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को लगातार अपनी देख-रेख में रखे और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में दिखाना सुनिश्चित करें। इस कैम्प में डॉ0 नूर फातिमा, डॉ सुनीता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, रीना कुमारी, अल्पना भारती, सुशील कुमार, इंदु कुमारी, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!