राजनीतिशेखपुरा

भाजपा नेता गौरव कुमार ने पूर्व सांसद स्व राजो बाबू के प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित

भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक गौरव कुमार ने कांग्रेस नेता एवं शेखपुरा के सृजनहार स्व राजो बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही गौरव कुमार ने बताया की स्व राजो बाबू भले कांग्रेस के नेता थे लेकिन वो हमेशा हमारे आदर्श थे और रहेंगे। उन्होंने ही एक छोटे अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाया था, उनका कर्ज शेखपुरा की जनता कभी नहीं चुका सकती है। मौके पर गौरव कुमार के साथ हथियावाँ निवासी माधव पाण्डे भी मौजुद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!