खास खबर/लोकल खबर
किसान सलाहकारों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, पूरी हो गई मांगें
किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा बिहार ने राज्यव्यापी अपना हड़ताल बापस ले लिया है। गौरतलब है कि अपनी मांगों के समर्थन में इस मोर्चा के राज्य भर के कर्मचारी 7 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इनके प्रतिनिधियों और सरकार से हुई वार्ता सफल रही, उसके बाद मोर्चे ने अपना हड़ताल बापस ले लिया है। राज्य भर के सभी किसान सलाहकार आज से अपने अपने कार्यस्थल पर अपना कार्य सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया है।
0