समाजसेवा
अबैध रूप से घर के आगे किये गए निर्माण कार्य को नगर प्रशासन ने तोड़ा, सरकारी जमीन पर हुआ था निर्माण
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी शहर मुहल्ले में प्रमोद चौधरी ने अपने घर के आगे अबैध रूप से सरकारी रास्ते की जमीन पर पुष्टा बनवा लिया था। संकरे रास्ते में बने नाली के ऊपर ये निर्माण कराने के बाद आने जाने वाले को काफी दिक्कत हो रही थी और नाली का निकास भी बन्द हो गया था।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि मुहल्ले वासियों की शिकायत के बाद नगर प्रशासन ने उसके घर पे नोटिस चिपकाकर उसे तोड़ने को कहा था। पर बाबजूद इसके उसने पुष्टा नहीं हटाया।
आज सुबह नगर परिषद ने मामले पर कार्रवाई करते हुए उक्त पुष्टा को हटाकर रास्ता साफ करवाया। गौरतलब है कि बरबीघा बाजार का कमोबेश सभी इलाका इस तरह के अबैध निर्माण से त्रस्त है, जिसे हटाकर नगर को विकसित करने की आवश्यकता है।