जरा हट केशेखपुरा

14 सितंबर से ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल का किया ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

बिहार ट्रक एसोसिएशन की एक अहम बैठक शेखपुरा में हुई। जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर भी शामिल हुए। शेखपुरा पहुंचने पर त्रिमुहानी के पास ट्रक ऑनर ने उनका भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, विनोद कुमार एवं सन्तोष कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार पिछले दिनों ही लंबित मांग पूरा करने का आश्वसन मिला, लेकिन आजतक पूरा नहीं हुआ। जिसके विरोध में 14 सितंबर से अनिश्चित काल के लिए पूरे बिहार में चक्का जाम रहेगा। वहीं जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि ट्रक एसोसिएशन बहुत ही मजबूत संगठन है और एकता का परिचय देते हुए हड़ताल में शामिल होगा और सरकार को लंबित मांग पूरा करना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!