वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम से रूबरू हुई जिलाधिकारी, हरियाली-पेयजल में जिला का बेहतर प्रदर्शन, सौर ऊर्जा पर कार्य करने का मिला टास्क
शेखपुरा समाहरणालय के संवाद कक्ष में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई। सीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना लागू होने से भूमिगत जल का लेयर पहले से काफी ऊपर आया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत सभी घरों में पेयजल सुलभ करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका दुरुपयोग नहीं करें। इससे कोई व्यक्ति सिंचाई नहीं करें, जानवरों की सफाई नहीं करें, पेयजल का प्रयोग केवल पीने के काम में ही किया जाए। इसकी ठीक से देखभाल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।चापाकल जो शहरी क्षेत्र में है, उसकी मरम्मत करने के लिए पीएचईडी को निर्देश दिया गया है। शेखपुरा जिला के दोनों नगर परिषद क्षेत्र में 494 चापाकल कार्यरत है, जिसका मेंटेनेंस पीएचईडी के द्वारा किया जाएगा।
जल जीवन हरियाली पर दिया बिशेष बल
जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान ने कहा कि मटोखर पहाड़ी के पास स्थित पूर्व के जल स्रोत पर चेक डैम का निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है। अनुमति मिलने के साथ ही इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। जल जीवन हरियाली के अंतर्गत आहार, पैन, तालाब, कुआं आदि का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिले में 50% से अधिक जल स्रोतों का कायाकल्प कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा दें ,यह सबसे सस्ती ऊर्जा है। हाईलाइट मास्क के जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाएं और उसमें सोलर ऊर्जा का उपयोग करें। अनावश्यक बिजली की खपत नहीं करें। इसके लिए बिहार सरकार का संसाधन का बड़ा भाग बिजली पर खर्च हो रहा है। बिजली के दुरुपयोग को रोकने के लिए उन्होंने कई सुझाव दिए। जल जीवन हरियाली में जिला का 12वां स्थान है।
मोबाइल एप्प का लोकार्पण
आज मुख्यमंत्री के द्वारा मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया गया। इसके तहत सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों को देख सकता है।
जल जीवन हरियाली योजना सभी जीवों के जीवन से जुड़ा हुआ सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी योजना है। उन्होंने अतिक्रमण कर वास स्थल बनाने वाले लोगों को हटाने के लिए भी कई निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सभी विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव के साथ-साथ सभी आयुक्त व सभी जिलों के जिलाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला से सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी एवं कई विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।