शेखपुरा में लगातार वीआईपी पार्टी अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है। घाटकुसुम्भा प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष दिनेश मोंगिया के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोग वीआईपी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि हमारी पार्टी लगातार इस कोरोना महामारी में भी लोगों को मदद कर रही है।

इस चुनाव में हम लोग जोर शोर से लगे हुए हैं और लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट दें। नए पार्टी से जुड़े कुछ लोगों को पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देकर पदासीन भी किया है। सभी सदस्यों को शेखपुरा के युवा नेता पप्पू चौहान ने बधाई दिया। इस मौके पर वीआईपी पार्टी के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार, सत्यनारायण चौहान, जिला उपाध्यक्ष सचिव चौहान, कालेश्वर बिंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।