चुनावशेखपुरा

मतदाता सह पोषण अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के नसरतपुर वार्ड नं 26 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 115 पर उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों के द्वारा मतदान करने एवं पोषण माह के अवसर पर पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सी0आर0पी0 हेमा कुमारी द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों के मदद से रंगोली बनाकर जागरूक किया गया एवं बताया गया कि नवविवाहित सदस्यों एवं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वो बी0एल0ओ0 के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा लें एवं सभी लोगों को नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करें। वहाँ उपस्थित महिलाओं को पोषण अभियान से सम्बंधित जानकारी देते हुए पिरालम फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्रों सरकारी संस्थानों एवं अपने घर के आस-पास पोषण युक्त पेड़ लगायें एवं पाँच साल से छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र पर वजन जरूर करवाएं। ताकि आपके बच्चे की सही वृद्धि पता चल सके। साथ ही साथ कुपोषण को भगाने के लिए स्वच्छता का पालन करना भी अति आवश्यक है। खाने से पहले हाथ धोना, कूड़े कचड़े साफ करने के बाद जरूर साबुन से हाथ धोना चाहिए। बच्चों के खाने में विविधता को अपनाते हुए कुपोषण पर काबू पाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में वार्ड नं 26 के वार्ड पार्षद रुदा देवी, विकास मित्र राधा देवी, आंगनवाड़ी सेविका बेबी कुमारी, सुनैना देवी, बबिता देवी, कविता देवी, किशुन देवी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!