खास खबर/लोकल खबरचुनावशेखपुरा

निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी मास्क लगा कर करेंगे डियूटी, निर्वाचन आयोग के निर्देश में जिला प्रशासन ने की कार्रवाई शुरू – डीएम इनायत खान

निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा आज वी सी के माध्यम से एम सी सी/आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में कई निर्देश दिया गया। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर निर्गत सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन के समय कार्यस्थल पर सभी कर्मियों द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार्यस्थल पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत सामाजिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी होगा। कार्यस्थल पर सभी मतदान कर्मियों का थर्मल स्क्रीनिंग करना होगा। कार्यस्थल पर कार्यरत अधिकारियों कर्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करना होगा। साथ ही सभी पदाधिकारियों, श्रमिकों द्वारा यह बतना होगा कि परिवार के सदस्यों सहितस भी स्वस्थ हैं तथा आवास स्थल कंटेन्मेंट जोन से बाहर हैं। अधिकारियों, अभियंताओं के आगमन के संदर्भ में वाहनों को सेनेटाइज्ड किया जाना जरूरी होगा। हाथ को साबुन पानी से या अल्कोहल युक्त सेनेटाइज करना होगा। Covid-19 के रोकथाम के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर आचार संहिता का उल्लंघन समझा जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!