
30 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉक डाउन की अवधि, दिए गए कई निर्देश
शेखपुरा की डीएम इनायत खान कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए गृह विभाग बिहार सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत कंटेन्मेंट जोन में लॉक डाउन की अवधि को दिनांक 30 सितंबर 2020 तक विस्तारित किया गया है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अनलॉकडाउन चार के तहत सभी आदेश पूर्व की भांति अनुपालन करना आवश्यक होगा। अनलॉक 4 में किसी प्रकार की गतिविधियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। शेखपुरा जिले में कंटेन्मेंट जोन से बाहर की दुकानों को खोलने एवं अन्य गतिविधियों के समान रूप से संचालन के लिए पूर्व का आदेश जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने अनलॉक डाउन-4 के सभी नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करने के लिए संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय अधिकारी को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी दुकान पूर्व के आदेश के अनुसार अपने निर्धारित तिथि और समय पर खोले जाएंगे। लेकिन बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के अनुपालन करने वाले दुकानदारों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सील करने का सख्त आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की गाड़ियों पर भी मास्क का जांच किया जाए। बिना मास्क के घूमने वाले /यात्रा करने वालों पर निर्धारित आर्थिक दंड लगाया जाए और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया जाए। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। इसके तहत बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी गाइडलाइन की सभी गतिविधियों को अनुपालन करना अनिवार्य होगा।