राजनीतिशेखपुरा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा शिक्षा सुधार सप्ताह की शुरुआत की गई

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा आज शिक्षा सुधार सप्ताह की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण एवं जगदेव बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अभियान समिति अध्यक्ष जितेंद्र नाथ एवं जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने किया। इसके बाद सभी कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में टाउन हॉल से निकलकर खाण्डपर, सब्जी मंडी, चांदनी चौक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक गया। प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा सबसे खराब हालात में है। नीतीश सरकार ने बिहार में लगातार गिरते शिक्षा स्तर को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया है। सिर्फ साइकिल, पोशाक, खिचड़ी और पैसा बांटकर वोट का सौदा किए। बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक, न्यायिक हस्तक्षेप और परीक्षा रद्द हो जाने प्रक्रिया के बगैर पूरी होती ही नहीं है। सभी स्तर के शिक्षक निराश और नाराज हैं।अब प्रश्न यह है कि आखिर कब तक हम अपने बाल बच्चों की तकदीर को यूं ही उजडते देखते- सहते रहेंगे? साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं से अपील करना चाहते हैं कि हमारी पार्टी के द्वारा जो 25 सूत्री एजेंडा है। उसका आप लोग समर्थन करें और ऐसी सरकार चुनें जो शिक्षा सुधार करने वाली हो।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया, प्रदेश सचिव प्रमोद यादव, रामाश्रय महतो, आईटी सेल प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता, पप्पू राज, आमिर कुमार, सुनील कुमार रजक, राजीव पटेल आदि प्रमुख कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!