वोट में युवाओं की हो भागीदारी, मतदाता सूची में नाम दर्ज को लेकर शिविर आयोजित- डीएम इनायत खान
शेखपुरा की डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी इनायत खान के आदेश के आलोक में आज जिले के सभी 690 मतदान केंद्रों पर लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए विशेष शिविर लगाया गया। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों में वृद्धि हुई है। अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 690 हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है।
आज 169 विधानसभा शेखपुरा के आर ओ सह अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा निशांत ने बताया कि कुल 367 मतदान केंद्रों पर आज बीएलओ की उपस्थिति में विशेष शिविर लगाया गया है। सभी बीएलओ को पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6, 7 और 8 दिए गए हैं। वर्तमान समय में मतदाता सूची में लिंगानुपात 901 है। जिसको पुरुषों की संख्या के अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिला महिलाओं का मतदाता सूची में नाम कम है। लिंगानुपात ठीक करने के लिए यह शिविर लगाया गया है। इसमें नवविवाहिता एवं जो पहली बार मतदाता बन रहें हैं वैसे लड़कियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए आज सभी मतदान केंद्रों पर प्रपत्र 6,8 ए भरकर लिए जा रहे हैं।इसके अलावा एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र 8 ए भी लिए जा रहे हैं। इसके अलावा घर में बैठे ऑनलाइन भी प्रपत्र 6 भर कर दिया जा सकता है। डीपीआरओ शेखपुरा सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा में 104 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बरबीघा विधानसभा में 89 सहायक मतदान केंद्र हैं। बरबीघा के सभी विधानसभा क्षेत्र 330 मतदान केंद्रों पर आज विशेष शिविर लगाया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि जिलाधिकारी शेखपुरा का स्पष्ट निर्देश है कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठाये। जिले के अहर्ता प्राप्त वैसे सभी नागरिक जिनका जन्म तिथि 1 जनवरी 2020 है, उन्हें मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज कराना है और शत प्रतिशत मतदान कर जिले का नाम अव्वल करना है।